फोन के चार्जर में छिपा है Spy कैमरा, हिडन तरीके से रखता है नजर, चौंक जाएंगे आप
时间:2023-09-29 14:15:39 出处:सेक्स सेक्स阅读(143)
स्पाई कैमरे (Hidden Camera) का इस्तेमाल किसी की जासूस के लिए किया जाता है. आपने पुरानी फिल्मों और टीवी सीरियल में कई तरह के स्पाई कैमरे देखे होंगे. मसलन पेन में छिपा कैमरा या फिर किसी के पर्स या शर्ट की बटन में लगा कैमरा. वक्त के साथ चीजों काहमारे जीवन में महत्व बदला और अब स्मार्टफोन और दूसरे आइटम्स ने इनकी जगह ले ली है.स्मार्टफोन लगभग हर घर में इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है,फोनकेचार्जरमेंछिपाहैSpyकैमराहिडनतरीकेसेरखताहैनजरचौंकजाएंगेआप लेकिन इससे जुड़ीकिसी चीज में अगरस्पाई कैमरा ला हो तब?बाजार में कई ऐसे मोबाइल चार्जर मिल रहे हैं, जिनमें स्पाई कैमरा लगा हुआ है. आप इस तरह के कैमरे को आसानी से स्पॉट भी नहीं कर सकते हैं.ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस तरह के चार्जर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप किसी चार्जिंग सॉकेट में लगाकर एक स्पाई कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. महज एक से डेढ़ हजार रुपये की कीमत वाले इस चार्जर से आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं.Amazon पर मौजूद AUSHA के स्पाई कैमरे वाले फोन चार्जर में आपको पोर्टेबल होम सिक्योरिटी कैमरा मिलता है, जो नाइट विजन और मोशन सेंसर के साथ आता है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, चार्जर में लगा कैमरा इसे प्लग-इन करते हुई स्टार्ट हो जाता है.इसमें आपको 32GB का मेमोरी कार्ड लगाकर इसे चार्जिंग पर लगाना होगा और फिर यह अपना काम शुरू कर देगा. यानी इसके लिए आपको किसी ऐप या रिमोट कॉन्फिग्रेशन की जरूरत नहीं होगी.इस चार्जर की मदद से आप फोन या दूसरे डिवाइस को चार्ज भी कर सकते हैं.यानी किसी को इस पर शक नहीं होगा. कंपनी की मानें तो इस डिवाइस की मदद से 1080P की रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही इस कैमरा में आपको मोशनडिटेक्शन या लूप रिकॉर्डिंग का भी फीचर मिलता है. बाजार में इस तरह के कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल आप सिक्योरिटी कैमरे के तौर पर कर सकते हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!