当前位置:
वायरल रनिंग ब्वॉय प्रदीप के घर अल्मोड़ा पहुंची प्रशासन की टीम, जानें क्या बोले अधिकारी
时间:2023-10-02 15:28:26 出处:गंगा दशहरा阅读(143)
दिन में नौकरी और रात को सेना में भर्ती के लिए नोएडा में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आम लोगों से लेकर उद्योगपति,वायरलरनिंगब्वॉयप्रदीपकेघरअल्मोड़ापहुंचीप्रशासनकीटीमजानेंक्याबोलेअधिकारी और खिलाड़ी से लेकर फिल्म स्टार तक उसकी तारीफ कर रहे हैं.वीडियो के वायरल होने के बाद अब उत्तराखंड में भी उनके घर पर प्रशासन की टीम पहुंची और उनके माता-पिता का हालचाल जाना. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में चौखुटिया में रहने वाले प्रदीप नोएडा में एक निजी फूड कंपनी में काम करते हुए सेना में नौकरी के लिए रात को दौड़ कर अपने रूम तक पहुंचते हैं. प्रदीप के संघर्ष को देखते हुए लोगों ने उसे फेसबुक के जरिए उत्तराखंड के हीरो के ताज से नवाज दिया.प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद अल्मोड़ा प्रशासन की टीम भी प्रदीप के गांव पहुंची जहां उन्होंने प्रदीप के पिता से मुलाकात की. चौखुटिया ब्लॉक के ढनाड़ गांव में रहने वाला प्रदीप का परिवार बेहद गरीब है. जिला प्रशासन की ओर से चौखुटिया के तहसीलदार हेमंत मेहरा और राजस्व उपनिरीक्षक शेखर आर्य प्रदीप के गांव ढनाड़ पहुंचे. वहां उन्होंने प्रदीप के पिता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. तहसीलदार हेमंत मेहरा ने बताया कि प्रदीप के घर में बिजली, पानी की व्यवस्था है. उनकी मां बीमार है जिनका इलाज चल रहा है, इसलिए प्रदीप के परिवार को आर्थिक मदद की दरकार है. उन्होंने बताया कि प्रदीप के पिता त्रिलोक सिंह मेहरा से इस संबंध में अर्जी ले ली गई है और साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.परिवार की गरीबी का आलम यह था कि 12वीं के बाद प्रदीप के माता-पिता उसे आगे पढ़ा नहीं पाए और वह नोएडा में एक निजी कंपनी में काम कर अपने सपने पूरे करने के लिए जुट गया.प्रदीप ने राजकीय इंटर कालेज तड़ागताल से 12वीं की परीक्षा पास की है. घर की खराब आर्थिक हालत के बाद बीते साल वो फूड कंपनी में नौकरी के लिए नोएडा आ गया था.वर्तमान में प्रदीप का परिवार इंदिरा आवास के पैसे से बने मकान में रहते हैं. प्रदीप की मां बीना मेहरा बीते दो साल से बीमार है और एक साल पहले वह दिल्ली के नागलोई में अपनी बहन के पास रहकर इलाज करा रही थी.त्रिलोक सिंह को उनके बेटे प्रदीप का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने की जानकारी उनके आसपास के लोगों ने दी. इस खबर को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का भला हो, वह कुछ बन जाए यही चाहते हैं.
分享到:
上一篇:राधा और रजनी
下一篇:अच्छे से करो !
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- ख्वाहिश पूरी की
- जादू-टोना के शक में युवक की हत्या
- मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, मेदांता में कराया गया भर्ती
- अमित शाह के साथ डिनर और फिर ममता की तारीफ, गांगुली बोले- दीदी से करीबी संबंध
- एक रात जिसमें मैं कुछ और ही हो गया
- উত্তরবঙ্গে ভয়াবহ ট্রেন দুর্ঘটনা, বেলাইন বিকানের এক্সপ্রেস, হতাহত অনেক
- जी-20 में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात से पहले भारतीय सीमा में घुसे थे चीनी सैनिक
- टाटा और महिंद्रा को टक्कर देगी ये चीनी कंपनी, इस दिन लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार
- आप कुछ ऐसा करो-1