当前位置:
पंजाब: दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए AAP विधायक नरेश यादव, विरोध-प्रदर्शन जारी
时间:2023-10-02 15:30:40 出处:आज का लाइव मैच阅读(143)
पंजाब में धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने के मामले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को सोमवार को पंजाब पुलिस ने कोर्ट में पेश किया,पंजाबदोदिनकीपुलिसहिरासतमेंभेजेगएAAPविधायकनरेशयादवविरोधप्रदर्शनजारी जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एडीशनल सिविल जज की अदालत में नरेश यादव के वकीलों ने रिमांड का विरोध किया और कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि अदालत ने पुलिस की दलील स्वीकार की और उन्हें रिमांड पर भेज दिया.गिरफ्तारी के बाद रविवार को पहले उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए एम्स ले जाया गया, बाद में रात करीब 12:30 बजे पुलिस उन्हें लेकर संगरूर के लिए रवाना हो गई थी. की कोर्ट में पेशी से पहले मालेरकोटला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. AAP कार्यकर्ता विधायक की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए विरोध कर रहे हैं.बता दें कि पंजाब पुलिस की टीम रविवार सुबह से ही दिल्ली पहुंची थी. गिरफ्तारी से पहले यादव ने आज तक से बातचीत में कहा, 'अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी दे दो.' उन्होंने कहा, मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं लेकिन मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है.AAP विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के बाद एसपी संगरूर जसकीरत सिंह तेजा ने कहा, 'नरेश यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आरोपी विजय ने मालेरकोटला मामले में नरेश की भूमिका बताई थी. इनके फोन रिकॉर्ड भी इस बात को साबित करते हैं जेल जाने के बाद विजय ने बयान में फिर नरेश यादव का नाम लिया. हमने किया है.'नरेश यादव ने कहा, 'मालेरकोटला में जब मेरा नाम आया तो मैं जांच के लिए वहां गया. हम डीजीपी से मिले और बताया कि इस मामले में दूर-दूर तक मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं पंजाब में सहप्रभारी का काम कर रहा हूं इसलिए बादल सरकार घबरा गई है.' यादव ने कहा कि से लेकर मैंने कोई शब्द नहीं कहा है. हमारे महरौली में भी सभी धर्म के लोग साथ में रहते हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- देर से ही सही, चुद तो गई
- boAt की नई स्मार्टवॉच Bluetooth Calling के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
- 'AAP' को बचाना है तो केजरीवाल को करो बाहर: कपिल मिश्रा
- Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी लेकर आई तीन शुभ योग, आज इस अबूझ मुहूर्त में करें पूजा
- भाई की साली की चूत चुदाई -2
- कर्नाटक के गवर्नर ने लड़कियों से कहा- कोई जरूरत नहीं है आई-ब्रो सेट करवाने की
- 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप, जांच अधिकारी निलंबित
- इंडिया क्या खाता है? समोसा... यकीन न हो तो Swiggy की ये रिपोर्ट देख लीजिए
- नैना संग मस्ती