सुरेश प्रभु ने किया बिहटा फुटवियर डिजाइन संस्थान का उद्घाटन
时间:2023-10-02 15:08:39 出处:रिद्धिमान साहा阅读(143)
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को पटना जिले के बिहटा में 116 करोड़ रुपये की लागत से तैयार फुटवियर डिजाइन संस्थान का उद्घाटन किया. प्रभु ने घोषणा की कि यहां 14 करोड़ की लागत से 'चर्म उद्योग में उत्कृष्टता व नवाचार' को बढ़ावा देने के लिए 'सेंटर आफ एक्सिलेंस' की स्थापना की जाएगी. अन्तरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान ने इंग्लैंड और इटली के प्रसिद्ध संस्थानों से समझौता किया है.इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बिहार सरकार की ओर से निःशुल्क 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है.उन्होंने कहा कि चेन्नई,सुरेशप्रभुनेकियाबिहटाफुटवियरडिजाइनसंस्थानकाउद्घाटन कोलकाता, हैदराबाद आदि के बाद यह देश का 12वां संस्थान है जहां फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन तथा फैशन डिजाइन के 3 और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 300 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकेंगे. कटिंग, फिनिशिंग और कम्प्यूटर आधारित डिजाइन के लिए यहां आधुनिक मशीन व उपकरण लगाये जाने के साथ छात्रावास का निर्माण भी कराया गया है.उन्होंने बताया कि फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग व लेदर प्रोडक्ट के अल्पकालीन पाठ्यक्रम के तहत अभी तक यहां एक हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बिहार में चमड़े की उपलब्धता को देखते हुए संस्थान का उद्देश्य फुटवियर व अन्य सामानों को तैयार करने के लिए लोगों को प्रबंधक, निरीक्षक और कर्मकार के तौर पर प्रशिक्षित करना है ताकि चमड़े पर आधारित उद्योग लगाये जा सकें.
分享到:
上一篇:स्वीटी-1
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- मामी ने गाण्ड मरवाई
- Vat Savitri Vrat Date 2022: इस दिन रखा जाएगा वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, कथा और पूजा विधि
- Dussehra 2022: किस शहर से निकाली जाती है रावण की अनोखी बारात? जानें रहस्य
- 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरे वाले इस फोन को 549 रुपये में खरीद सकते हैं, जानें कैसे
- काम की चाह-2
- मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों पर पुलिस का शिकंजा, कब्जे में लिया डीवीआर
- आजतक से बोले अमित शाह- ममता के लिए आसान नहीं नंदीग्राम की राह, शुभेंदु लहराएंगे परचम
- Asani Impact On North Bengal: অশনি'র প্রভাবে উত্তরবঙ্গেও বৃষ্টিপাত, বইবে ঝড়ও
- दिल्ली की दीपिका-4