当前位置:
कोरोना संकट में घर में ही मनेगी होली, न समारोह-न गुलाल की मस्ती...जानें कहां क्या पाबंदियां
时间:2023-10-02 15:54:20 出处:शुभ मुहूर्त阅读(143)
रंगों के त्योहार होली के जश्न में कोरोना वायरस एक बार फिर खलल डालने जा रहा है. बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जिसके बाद राज्य सरकारों को होली के जश्न में कुछ नियम और शर्तें जोड़ने पर मजबूर कर दिया.देश में कोरोना की न लहर थम रही है और न ही कहर में कोई कमी दिख रही.पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 47262 नए केस सामने आए हैं जबकि 275 लोगों की जान गई है. दिल्ली हो,कोरोनासंकटमेंघरमेंहीमनेगीहोलीनसमारोहनगुलालकीमस्तीजानेंकहांक्यापाबंदियां मुंबई हो या गुजरात-पंजाब-यूपी-बिहार हर जगह कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.कोरोना की नई उछाल का संकट जो पहले सिर्फ महाराष्ट्र में दिख रहा था, वो अब पूरे देश में फैल गया है. ऐसे में यूपी से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकारों ने होली के जश्न पर क्या पाबंदियां लगा दी हैं, एक नज़र डाल लें...दिल्ली वालों के लिए एक बार फिर होली का जश्न फीका पड़ता दिख रहा है, क्योंकि होली के रंग में कोरोना ने भंग डाल दिया है.देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर उछाल ली है और बीते दिन फिर 1000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं.इस बीच दिल्ली में अब सार्वजनिक स्थानों पर होली का जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है. लोग अब न तो किसी सार्वजनिक जगह पर, और न हीसोसाइटी या दफ्तरों में होली का जश्न मनाते दिखेंगे.भीड़भाड़ से बचाने के लिए सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है. सिर्फ होली ही नहीं बल्कि नवरात्रे, शब-ए-बारात में भीड़ जुटने पर भी रोक लगा दी गई है. दिल्ली में अब एयरपोर्ट, स्टेशन, बस स्टैंड पर रैंडम टेस्ट किए जाएंगे, ताकि कोरोना पीड़ितों की पहचान हो सके.दिल्ली की तरह ही कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर रोक लगा दी है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ने भी प्राइवेट, पब्लिक प्लेस पर होली मनाने से इनकार किया है. अगर आपको अपनी सोसाइटी में होली मनानी है, तो पहले प्रशासन से इजाजत लेनी होगी. अधिकतर राज्यों ने पूरी तरह से रोक लगाई है, लेकिन सीमित संख्या में लोगों को होली मनाने दिया जा रहा है.कई राज्यों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर रोक लगाई है, हालांकि किसी तरह के ट्रैवल पर पाबंदी नहीं है. यानी आप कहीं पर भी आ-जा सकते हैं. लेकिन यूपी जैसे राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ाई है और बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग का जोर दिया है. यानी अगर आप दिल्ली से यूपी जा रहे हैं तो आपको कोरोना टेस्ट कराना होगा.वैसे तो सार्वजनिक स्थानों या अधिक संख्या में होली मनाने पर मनाही है. लेकिन अगर आप अपने परिवार के साथ होली मनाना चाहते हैं, तो उसमें कोई रोक-टोक नहीं है. सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि आप अपने परिजनों के साथ ही त्योहार मनाएं, बाहर आने-जाने, भीड़ वाले इलाकों से बचें.कोरोना की नई उछाल का सबसे बड़ा संकट महाराष्ट्र में ही है, जहां हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार को सख्त फैसले लेने पर मजबूर होना पड़ा. पहले ही कई शहरों में लॉकडाउन है और अब मुंबई में आप सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं मना सकेंगे.मुंबई में बीएमसी ने आदेश जारी किया है कि पब्लिक प्लेस हो या प्राइवेट, एक जगह इकट्ठे होकर होलिका दहन या रंग ना खेलें. मुंबई में सख्ती इसलिए भी बढ़ाई गई है क्योंकि पहले भी यहां पार्टियों में कोरोना का विस्फोट हो चुका है.यूपी सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते दिन ही गाइडलाइन जारी कीं. यूपी में होली के मौके पर किसी तरह की पार्टी करने या जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है. किसी भी कार्यक्रम के लिए इजाजत लेनी होगी, वरना एक्शन लिया जाएगा. इतना ही नहीं नोएडा जैसे बड़े शहरों में अब सोसाइटी में भी बिना किसी इजाजत के होली का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. साथ ही जिन राज्यों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है, अगर वहां से यूपी में एंट्री लेनी है तो कोरोना का टेस्ट कराना होगा....उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर से कोरोना बढ़ा है, ऐसे में पंजाब में भी इसका असर दिख रहा है. पंजाब में हर तरह के होली मिलन समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. मंडियों में भीड़ ना हो इसके लिए सामान की सुविधा लोगों के गली-मोहल्ले तक की जाएगी.दोनों ही राज्यों ने अपने कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी हैं. रविवार को मध्य प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, ऐसे में होलिका दहन का कार्यक्रम इसी पाबंदी के बीच मनाया जाएगा. गुजरात ने सोसाइटी में सीमित संख्या में होलिका दहन को मंजूरी दी है, लेकिन लोगों से कम से कम बाहर निकलने की अपील की गई है.गौरतलब है कि बुधवार को भी भारत में करीब 50 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते तीन महीने में ये सबसे अधिक आंकड़ा है. एक तरफ वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- गदराई लंगड़ी घोड़ी-7
- UP Election: दो चरणों के मतदान और हिजाब पर क्या बोले योगी, Exclusive इंटरव्यू
- आपके पास मौजूद Aadhaar Card नकली तो नहीं? ऐसे चलेगा चुटकियों में पता
- कांग्रेस में जारी ओल्ड बनाम यंग की लड़ाई? कपिल सिब्बल को पंखुड़ी पाठक ने दिया जवाब
- मंजरी भाभी
- J-K: कुपवाड़ा के लोलाब में सेना के ऑपरेशन में मारा गया एक आतंकी
- खचाखच भरे मॉल में प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेसेज संग छेड़छाड़, लीगल एक्शन लेने की तैयारी
- Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता के दोस्त को भी किया था गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
- केयर टेकर-1