Gorakhpur: थाने से दीवान ने ही करा दी 17 बाइक की चोरी, ऐसे खुला राज
时间:2023-10-02 17:06:18 出处:आईपीएल प्वाइंट टेबल阅读(143)
गोरखपुर जिले केबड़हलगंज थाने में तैनात दीवान ने अपने ही थाने में रखी 17 बाइक चोरी करा दी. यह सभी बाइक लावारिश थी. जैसे ही इस घटना की पोल खुली पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. तुरंत ही जांच शुरू की गई मंगलवार शामतक सभी 17 बाइकों को बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीवान जितेंद्र गौड़ और बाइक खरीदने वाले व्यापारी विवेक निगम को गिरफ्तार किया है. दोनों पर चोरी और साजिश का केस दर्ज किया गया. मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.इस मामले पर इंस्पेक्टर बड़हलगंज मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को थाना परिसर में 78 लावारिस बाइकों की नीलामी की गई थी. इस नीलामी में आरोपी व्यापारी विवेक निगम ने भी बोली लगाई थी. उसने नीलामी में एक लाख से अधिक रुपया देकर 25 बाइक खरीदी.सोमवार रात आरोपी व्यापारी विवेक निगम,थानेसेदीवाननेहीकरादीबाइककीचोरीऐसेखुलाराज दीवान जितेंद्र गौड़ की मौजूदगी में ट्रैक्टर पर लादकर बाइक ले जा रहा था. रात में ड्यूटी पर तैनात दरोगा फहीम वारिश खां ने ट्रैक्टर रोक कर चेक किया. जिसमे पांच गाड़ियां बिना नीलामी की मिली. उन्होंने इसकी सूचना कोतवाल को दी. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया.जांच में पाया गया कि 17 बाइक बिना नीलामी वाली थाने से गायब थी. जिसके बाद पुलिस व्यापारी विवेक के गोदाम पर छापा मारा. जहां नीलामी की खरीदारी के अलावा चोरी कर उठाई गई 17 बाइक बरामद हुई.इसके बाद पुलिस ने 17 बाइक बरामद कर व्यापारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया. विवेक ने बताया कि इस काम में उसकी मदद थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ ने की थी. उसकी मौजूदगी में वह गाड़ियां ले गया था. पुलिस ने इसके बाद दीवान जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- योग की अदायें- 1
- वाराणसी: NTPC अधिकारी की मौत केस में पुलिस की चार्जशीट, कई राज खुले
- रांची: सुरक्षा का हवाला देकर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने से रोका, हंगामा
- गाजियाबादः बैग लूटने की कोशिश में थे बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में एक अरेस्ट
- भाभी की ट्यूशन
- Petrol-Diesel Price Today: आपके शहर में किस रेट मिल रहा पेट्रोल-डीजल, यहां चेक करें आज की कीमतें
- इमरान खान के 'तीन यार' ऐन मौके पर दे गए गच्चा, PAK पीएम की कुर्सी बचनी अब मुश्किल!
- झारखंड: ग्रामीणों का आरोप- बच्चियों की तस्करी रोकी तो पुलिस ने थाने लाकर की पिटाई
- तरक्की का सफ़र-17