当前位置:
BHU के 74 वैज्ञानिकों का नाम दुनिया के टॉप 2% में शामिल: स्टेनफोन यूनिवर्सिटी रैंकिंग
时间:2023-10-02 15:37:15 出处:आज सेंसेक्स कितना है阅读(143)
Stanford World Scientist Rankings: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 74 वैज्ञानिकों को अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित दुनिया के top 2 % वैज्ञानिकों में सूचीबद्ध किया गया है. इन 74 वैज्ञानिकों में से 32 वैज्ञानिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) के हैं और 36 डॉक्टर BHU के और छह डॉक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS BHU) के हैं.पिछले साल यह संख्या 72 थी,केवैज्ञानिकोंकानामदुनियाकेटॉपमेंशामिलस्टेनफोनयूनिवर्सिटीरैंकिंग इस साल की रैंकिंग में दो नए नाम जुड़ गए हैं. इस साल भारत में आईआईटी दिल्ली और खड़गपुर के बाद सबसे ज्यादा वैज्ञानिकों की संख्या बीएचयू की है. आईएमएस बीएचयू में जनरल मेडिसिन के प्रो. श्याम सुंदर को बीएचयू में पहली रैंक मिली है. वहीं जनरल मेडिसिन क्षेत्र में इन्हें 333वां स्थान मिला है, उनकी विश्व रैंकिंग 7 है.आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. जहर सरकार को इस साल भी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में जगह दी गई है. डॉ सरकार की पहले से वैश्विक रैंकिंग 62 है. इनके अलावा आईआईटी के डॉ. प्रांजल चंद्रा की वैश्विक रैंकिग 190, पर्यावरण विज्ञान के डॉ. योगेश सी. शर्मा को 169वीं रैंक और बायो टेक्नोलॉजी से डॉ. प्रत्युश शुक्ला की 91वीं रैंक है.इस लिस्ट में पहली बार बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग से जीन साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे को भी 71वां स्थान मिला है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इमेजिंग प्रॉसेसिंग से डॉ. नेहा गुप्ता को 9099 वीं रैंक मिली है. हाइड्रोजन मैन के नाम से मशहूर बीएचयू के स्व. प्रो. ओएन श्रीवास्तव को मरणोपरांत तीसरी बार इस सूची में जगह दी गई है.यूनिवर्सिटी की ओर से हर साल वैश्विक स्तर पर शोध के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके अलावा आईआईटी बीएचयू से प्रो. राजीव प्रकाश, डॉ. जहर सरकार, एस भट्टाचार्या, ब्रहेश्वर मिश्रा सहित दस लोगों को सूची में शामिल किया गया हैइस बार आईआईटी बीएचयू से डॉ. जहर सरकार, डॉ. प्रांजल चंद्रा, डॉ. योगेशचंद्र शर्मा, डॉ. प्रलय मैती, डॉ. एस मादास्वामी मुथु, डॉ. सुबीर दास, डॉ. रश्मि रेखा साहू, डॉ. ब्रह्मेश्वर मिश्रा, डॉ. राजीव प्रकाश, डॉ. सोमक भट्टाचार्य, डॉ. वीके श्रीवास्तव, डॉ. नेहा श्रीवास्तव का नाम शामिल है. वहीं आईएमएस बीएचयू से प्रो. श्याम सुंदर, प्रो. एसके भट्टाचार्य, प्रो. वीके शुक्ला, प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी, प्रो. जया चक्रवर्ती और प्रो. टीपी चतुर्वेदी के नाम शामिल है.बीएचयू मुख्य परिसर से डॉ. प्रत्यूष शुक्ला, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. किशेंदु भट्टाचार्य, प्रो. एनके दुबे, डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार तिवारी, प्रो. आरएस दुबे, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. अभिलाष पुरुषोत्तम, डॉ. मनोज पांडेय और डॉ. ओम प्रकाश सिंह को चुना गया है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- सगी बहन को नंगी देखा
- नावेद-सईदा ने जीता 'पावर कपल' का खिताब
- पहली बार रंगीन एक्स-रे...देखिए कोविड के बाद ऐसे बदल जाते हैं फेफड़े
- FASTag हुआ जरूरी, क्या महंगी हो जाएगी 2-व्हीलर की सवारी?
- मैं किसी सेक्सी लड़की से कम नहीं
- AAP में पोस्टर वॉर: अमानतुल्ला खान के समर्थन में लगे पोस्टर, कुमार विश्वास को घेरने की कोशिश?
- Jamai Shasthi 2021: প্রথম জামাই ষষ্ঠী কেমন কাটাচ্ছেন তারকা জুটিরা?
- हाफिज सईद की भारत को चुनौती, बोला- 'साबित करो कि आतंकवादी हूं'
- भाभी की ननद और मेरा लण्ड-5