当前位置:
राहुल गांधी का वार- महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम
时间:2023-10-02 16:02:03 出处:पीएम किसान निधि योजना阅读(143)
कोरोना वायरस संकटकाल के बीच जिस वक्त लोगों के सामने रोजगार की दिक्कतें हैं,राहुलगांधीकावारमहंगापेट्रोलऔरबढ़तेदामजनताकोलूटेसरकारखुलेआम ऐसे समय में पेट्रोल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अब इस मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम. राहुल की ओर से लगातार दाम बढ़ोतरी के मसले पर सरकार को घेरा जा रहा है.आपको बता दें कि मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो कर 81.73 रुपये पर पहुंच गया है.अगर पिछले एक हफ्ते के रिकॉर्ड को देखें तो हर रोज पेट्रोल के दाम में कुछ ना कुछ बढ़ोतरी की गई है. वहीं, पिछले दस दिनों में नौ बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए. दिल्ली में पिछले दस दिनों में पेट्रोल करीब 1.30 रुपये महंगा हो गया. हालांकि, लंबे वक्त से डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि इन्हीं शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार कोरोना संकट और रोजगार के मसले पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस की ओर से बीते दिनों रोजगार से मसले पर ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया गया. इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल.गौरतलब है कि राहुल गांधी की ओर पहले कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दी गई थी. बीते दिनों उन्होंने रोजगार के मसले पर सरकार को चेताया था, राहुल ने आरोप लगाया कि उनकी बात पर गौर ना करके सरकार गलती कर रही है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- वफ़ा या हवस-4
- Mahalaya 2021: মহালয়া শুভ না অশুভ? জানুন বিশেষ দিনের আসল তাৎপর্য
- Best Multibagger Stock: इस सीमेंट कंपनी का चट्टानी रिटर्न, निवेशक 13 हजार लगाकर बन गए करोड़पति
- पिज्जा में निकले कांच के टुकड़े! लोग बोले- गलती से खा लेता तो... Domino's ने दिया ये जवाब
- वो एक दिन
- Bihar: गोपालगंज में मुखिया सुखल मुसहर की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश का है मामला
- जजों की सुरक्षा को लेकर SC सख्त, केंद्र से सवाल, राज्यों से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
- ममता के करीबी मुकुल रॉय छोड़ेंगे TMC, 6 साल के लिए पार्टी ने किया निष्कासित
- तन का सुख-1