当前位置:
दिल्ली में अचानक से क्यों बढ़े कोरोना के मामले, क्या है ये ट्रेंड? डॉक्टर से जानिए
时间:2023-10-02 16:56:47 出处:आज के मुख्य समाचार阅读(143)
दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ना शुरू हो गए हैं. पहले जो आंकड़ा 500-600 के बीच में चल रहा था,दिल्लीमेंअचानकसेक्योंबढ़ेकोरोनाकेमामलेक्याहैयेट्रेंडडॉक्टरसेजानिए अब हजार पार कर गया है. ऐसे में लोगों के बीच चिंता है कि क्या दिल्ली में एक और लहर आने वाली है? क्या एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जाएंगे?अब इन बढ़ते मामलों के ट्रेंड के बीच एक्सपर्ट्स ने बड़ी बात बोली है.LNJP अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला नहीं बढ़ा है.99% कोविड बेड अभी खाली चल रहे हैं. हमारेLNJP में भी सिर्फ सात मरीज एडमिट किए गए हैं. एक चार महीने का बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.डॉक्टर सुरेश की माने तो इस समय उन बच्चों को कोरोना होने का ज्यादा खतरा है जिनके माता-पिता ने अभी तक कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाई है. वे ये भी मानते हैं कि अभी तक 12 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं दिया गया है, ऐसे में उनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है. अब बच्चों के बीच कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, तो क्या स्कूलों को बंद कर देना चाहिए. इस बारे में डॉक्टर सुरेश साफ कहते हैं कि पिछले दो साल से स्कूल बंद ही चल रहे थे. ऐसे में अब फिर स्कूल बंद करने का कोई फायदा नहीं है. जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी चल रही है,सिर्फ उन्हीं को अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत है.वहीं जब बढ़ते मामलों पर डॉक्टर एसके सरीन से बात की गई तो उन्होंने ओमिक्रॉन को ही इस तेजी के लिए जिम्मेदार माना. उन्होंने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं.ILBS में जब जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो ओमिक्रॉन के ही आठ सबवैरिएंट मिले हैं. अब दिल्ली में किस वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.दिल्ली के कोरोना मीटर की बात करें तो बुधवार को राजधानी में1009 मामले सामने आए थे और एक शख्स की मौत भी हो गई.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- पक्की दोस्ती में बीवी की चुदाई
- गुजरात में स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट, पोर्ट, हॉस्पिटल सबकुछ कांग्रेस ने बनाया: मोढवाडिया
- पहले दिन ही Tata Tiago EV की 10000 बुकिंग, कंपनी ने इस ऑफर को आगे बढ़ाया
- MP: राम मंदिर के नाम पर वसूल रहा था चंदा, VHP की शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा
- मस्त है यह सानिया भी-6
- Compulsory Military Service: इन 16 देशों में अनिवार्य है सेना में सर्विस देना
- न्यूयॉर्क से PAK पीएम ने आर्मी चीफ से की बात, कहा- तैयार रखो फाइटर प्लेन के लिए अपने हाईवे
- Bakra Eid 2022: इस बकरीद ऐसे भेजें मुबारकबाद, पढ़िए Best Wishes, Messages, Quotes
- तरक्की का सफ़र-8