当前位置:
मेरा पति सिर्फ मेरा! एक शख्स, दो पत्नी... दोनों ने जताया अपना हक, चौंका रहा ये केस
时间:2023-10-02 16:58:49 出处:आपलं २०२३阅读(143)
बिहार के पूर्णिया जिले (Bihar Purnia) में एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में की है. वहीं महिला का पति उसे पहचानने से इनकार कर रहा है. महिला के पति का कहना है कि वह महिला को नहीं जानता है. परिवार परामर्श केंद्र ने इस मामले को कोर्ट में ले जाकर निपटाने की सलाह दी है.पूर्णिया एसपी के नेतृत्व में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में एक महिला ने शिकायत की है कि उसके पति ने 8 माह पहले दूसरी शादी कर ली है. पूर्णिया जिले के धमदाहा श्रीपुर मिलिक की निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की. पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसके पति ने सात साल पहले सूरत में उसके साथ शादी की थी. आठ माह पहले पति ने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली है.महिला ने कहा कि अब उसका पति उसे और बच्चों को पहचानने से इनकार कर रहा है. वहीं युवक ने कहा कि वह आरोप लगाने वाली महिला को नहीं जानता है,मेरापतिसिर्फमेराएकशख्सदोपत्नीदोनोंनेजतायाअपनाहकचौंकारहायेकेस उससे कोई संबंध नहीं है.दूसरी महिला ने कहा कि उसकी शादी आठ माह पहले हुई. दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति सही है.इस मामले को लेकर केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि एक महिला ने पति के खिलाफ केंद्र में आवेदन दिया था. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ सात साल पहले सूरत में शादी की थी.अब आठ माह पहले उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. दिलीप ने कहा कि काफी समझाने के बाद भी लड़का मानने से इनकार कर रहा है. ऐसे में परिवार परामर्श केंद्र ने इस मामले को थाना या न्यायालय में ले जाकर निपटाने की सलाह दी है.
分享到:
上一篇:कामना की साधना-4
下一篇:अनजानी लड़की
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!