बिना डोर-विंडो के बनने वाली थी Nano! Ratan Tata ने शेयर की पूरी कहानी
时间:2023-10-02 16:26:36 出处:समाचार आज तक阅读(143)
हाल में Ratan Tata को एक इलेक्ट्रिक टाटा नैनो गिफ्ट में मिली थी,बिनाडोरविंडोकेबननेवालीथीNanoRatanTataनेशेयरकीपूरीकहानी लेकिन अब Tata Nano एक बार फिर चर्चा में हैं, वजह है- इसे बनाने की पूरी कहानी खुद रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने Nano के लॉन्च के वक्त की एक तस्वीर शेयर की है. साथ में एक सुंदर पोस्ट लिखी है.रतन टाटा ने अपने पोस्ट में लिखा है-मैं लगातार भारतीय परिवारों को स्कूटर पर सफर करते देखा करता था, जहां अक्सर एक बच्चा माता और पिता के बीच सैंडविच की तरह बैठा होता था. कई बार चिकनी और फिसलन भरी सड़कों पर भी वो इस तरह जा रहे होते थे. यही वो मुख्य कारण था जिसने जिसने मेरे अंदर इस तरह की गाड़ी (Nano) बनाने की इच्छा पैदा की और मुझे मोटिवेट किया.उन्होंने आगे लिखा-स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (School of Architecture) में पढ़ने का फायदा मिला. मैं नई तरह की डिजाइनों पर काम करने की कोशिश कर सकता था. शुरुआत में आइडिया था कि 2-Wheeler को सुरक्षित बनाया जाए. इसके लिए एक डिजाइन तैयार किया गया जो एक 4-Wheeler ही था, लेकिन उसमें ना तो कोई दरवाजा था, और ना ही कोई खिड़की. लेकिन अंत में मैंने तय किया कि ये एक कार होगी. Nano कार हमेशा से हमारे सारे लोगों के लिए ही बनाई गई थी.लखटकिया कार' या 'आम लोगों की कार' नाम से मशहूर हुई Tata Nano को कंपनी ने 10 जनवरी 2008 को लॉन्च किया था. ये उस समय के BS-3 मानक के हिसाब से डिजाइन की गई थी. इसमें 624cc का 2-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और 4-स्पीड गियर बॉक्स था. कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी थी.टाटा नैनो की आखिरी यूनिट 2019 में प्रोड्यूस हुई. ये रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, लेकिन ये अपने मुकाम को छू नहीं सकी. इसके बनने और बिगड़ने की यात्रा में कई पड़ाव आए, जिसमें बंगाल के सिंगूर में लगने वाली फैक्टरी के गुजरात के साणंद में शिफ्ट होने, नैनो में आग लगने की घटनाओं के बढ़ने की कहानी शामिल है. इतना ही नहीं, कई विशेषज्ञों का मानना है कि Tata Sons से साइरस मिस्त्री की विदाई में भी Nano का हाथ था.
分享到:
上一篇:बच गई मेरी नौकरी
下一篇:हवस भरा प्यार
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- बंटी-बबली
- रोमन रेंस ने ऐज को खतरनाक स्पीयर देकर चारों खाने किया चित, मेन इवेंट में 6 सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल
- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैं
- WWE के फेमस सुपरस्टार ने अपनी खराब बुकिंग के लिए दिया भावुक बयान, कहा- मुझे मौका दो फिर देखो क्या होता है
- अब्बु और भाई-1
- ब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले पार्कर बॉड्रेऑक्स से लड़ना चाहता है WWE Raw का बड़ा सुपरस्टार
- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैं
- रैंडी ऑर्टन द्वारा दिग्गजों की बेइज्जती और WWE RAW में फेमस सुपरस्टार की सेकेंड्स में हार के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
- जब मैं जवान हुआ