当前位置:
रियलिटी शो का विनर बनना नहीं सक्सेस की गारंटी, इन सिंगर्स ने ट्रॉफी हारी लेकिन रहे हिट
时间:2023-10-02 16:44:48 出处:आईपीएल शेड्यूल 2023阅读(143)
आज टेलीविजन की दुनिया में एक से बढ़कर रियलिटी शो देखने को मिल रहे हैं. एक शो खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है. इंडियन आइडल से लेकर सा रे गा मा पा और सुपरस्टार सिंगर तक कई शोज हैं जिनका राज आज के समय में हम सभी के टीवी स्क्रीन्स पर है. यूं तो सभी के लिए जीतना एक बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से कई ऐसे ही रियलिटी शोज को हारे हुए हैं. इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं.रियलिटी शो फेम गुरुकुल में अरिजीत सिंह ने सालों पहले भाग लिया था. शो को जीतने की लिस्ट में वह आगे थे,रियलिटीशोकाविनरबननानहींसक्सेसकीगारंटीइनसिंगर्सनेट्रॉफीहारीलेकिनरहेहिट लेकिन विनर नहीं बन पाए थे. अरिजीत नंबर 3 पर आए थे. आज वही अरिजीत सिंह देश के टॉप सिंगर हैं. उन्होंने कलंक से लेकर ब्रह्मास्त्र तक कई बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. अरिजीत की आवाज के दीवाने आज दुनियाभर में हैं.बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर्स में से एक जुबिन नौटियाल ने रियलिटी शो एक्स फैक्टर में हिस्सा लिया था. लेकिन वह इसमें टॉप पर जगह नहीं बना पाएथे. लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं है. आज जुबिन भारत के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उनके गाने फैंस के दिलों को छूते हैं.बॉलीवुडकी रीमेक क्वीन नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था. यह2005 का समय था जब नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ माता के जगराते गाया करते थे. तब जज अनु मलिक को उनका गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया था. अनु ने कहा था कि नेहा का गाना सुनकर उन्हें खुद को थप्पड़ मारने का मन करता है. आज वहीनेहा कक्कड़ इंडियन आइडल को जज कर रही हैं.विशालमिश्रा इस समय भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे हैं. उन्होंने इंडियन आइडल 14 में हिस्सा लिया था. इसमें वह टॉप 10 में जाकर हार गए थे. विशाल ने फिल्म कबीर सिंह का गाना कैसे हुआ संग कई अन्य बढ़िया गाने गाए हुए हैं.मोह मोह के धागे और सवार लूं जैसे फेमस गाने वाली मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था.शो को वह जीत नहीं पाईं, लेकिन आज इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम वह जरूर बन गई हैं.सिंगर राहुल वैद्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन 1 में हिस्सा लिया था. शो में राहुल दूसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन आज ना सिर्फ राहुल अपने म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं बल्कि उन्हें बिग बॉस जैसे शो में भी देखा जा सकता है.सचेत टंडन ने रियलिटी शो द वॉइस इंडिया में साल 2015 में हिस्सा लिया था. इस शो में वह विजेता नहीं बन पाए थे. आज सचेत म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक हैं. उन्होंने फेमस गाने मैय्या मेनू संग पतली कमरिया को गाया है.मोहम्मद इरफान ने अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया था. वह इस शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टंट थे. हालांकि फिर भी जीत नहीं पाए थे. उन्होंने बंजारा, बारिश, जब तुम चाहो जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा वह दूसरी भाषाओं में भी सिंगिंग कर चुके हैं.मोहम्मद इरफान के अलावा सिंगर तोशी शाबरी ने भी अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया था. वह भी जीत नहीं पाए. लेकिन आज तोशी की पहचान इंडस्ट्री के बड़े म्यूजिक कंपोजर में गिना जाता है.भूमि त्रिवेदी ने इंडियन आइडल 5 में हिस्सा लिया था. इस शो को उन्होंने जीता तो नहीं लेकिन बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह जरूर बना ली थी. उन्होंने राम चाहे लीला, हुस्न परचम जैसे गानों को गाया है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- हम लड़कियाँ लड़कियाँ
- অবৈধভাবে সীমান্ত পারাপারের সময় গ্রেফতার ৩ বাংলাদেশি
- राफेल डील की सच्चाई जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, दिल्ली में करेगी प्रदर्शन
- लखीमपुर खीरी कांड: हाईकोर्ट में इसी हफ्ते शुरू हो सकती है आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई
- कार में मंगल
- भारत-पाक मैच का वेन्यू बदलने के पीछे भारत में बढ़ती असहनशीलता जिम्मेदार
- जमीन के अंदर धधक रही है आग, खोखला होता जा रहा ये शहर!
- प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार सख्त, केंद्र से मांग- पड़ोसी राज्यों में भी बैन हो पटाखें
- आंटी गुलबदन और सेक्स (प्रेम) के सात सबक-1