IPO से कमाई का एक और मौका, Federal Bank से जुड़ी इस कंपनी ने जमा किए कागजात
时间:2023-10-02 16:36:37 出处:मौसम कल阅读(143)
पिछले डेढ़ साल में कई छोटी-बड़ी कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट हुई हैं. इसमें से अधिकतर कंपनियों के आईपीओ (IPO) से निवेशकों ने अच्छे पैसे बनाए हैं. यही वजह है कि लोग बेसब्री से अच्छी कंपनियों के आईपीओ का इंतजार करते हैं. हाल ही में अडानी-विल्मर के आईपीओ (Adani Wilmar IPO) ने लिस्टिंग के बाद के तीन सत्रों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया. लोग अब LIC IPO का वेट कर रहे हैं लेकिन इसी बीच Federal Bank की सब्सिडियरी कंपनी FedBank Financial Services Limited (FedFina) ने IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें.FedFina ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर (DRHP) जमा किए हैं. DRHP के मुताबिक इस IPO के तहत कंपनी 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और इंवेस्टर 45,सेकमाईकाएकऔरमौकाFederalBankसेजुड़ीइसकंपनीनेजमाकिएकागजात714,286 इक्विटी शेयरों की पेशकश (OFS) करेंगे.कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान बताया कि इस OFS के तहत फेडरल बैंक 16,497,973 इक्विटी शेयरों जबकि True North Fund VI LLP 29,216,313 की पेशकश करेंगे.इस ऑफर के पूरा होने के बाद भी Federal Bank के पास कंपनी की 51 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बनी रहेगी. नए शेयरों को जारी करने से प्राप्त आमदनी का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए टीयर-1 शहरों में अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करेगी.यह रिटेल ग्राहकों पर ध्यान देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. कंपनी 'ट्वीन-इंजन' बिजनेस मॉडल के अनुसार ऑपरेट करती है. कंपनी MSMEs और अपना कारोबार करने वाले लोगों को गोल्ड लोन और इंस्टॉलमेंट लोन की पेशकश करती है. कंपनी का मानना है कि लंबे समय की उसकी ऑपरेटिंग हिस्ट्री, ट्रैक रिकॉर्ड, मैनेजमेंट एक्सपर्टीज और फेडरल बैंक ब्रांड से बाजार में प्रतिस्पर्धी स्थिति को स्थापित करने में मदद मिली है.ICICI Securities, Equirus Capital, IIFL Securities और JM Financial इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- एक बेवा का शिकार-1
- लखीमपुर कांड पर पुलिस का दावा- छोटू ने दोस्ती कराई, सोहेल और जुनैद ने रेप की बात कबूली, 6 गिरफ्तार
- Murshidabad Tour Plan : থাকা-খাওয়া সম্পূর্ণ ফ্রি, মাত্র ২৫০ টাকায় ঘুরে আসুন মুর্শিদাবাদ
- पति ने नशे की हालत में दिया तीन तलाक, महिला ने हिन्दू बनकर प्रेमी संग रचाई शादी
- रेलगाड़ी का मज़ेदार सफ़र -2
- Dev on KK's Death: 'একটু বেশি বাড়াবাড়ি হচ্ছে...! কেকে-র মৃত্যু নিয়ে বললেন দেব
- आसान नहीं ये कैशलेस की राह, सब्जी मंडी में नकदी की मांग
- Aadhaar Update: आधार को लेकर UIDAI की ISRO से डील, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा
- शादी की रात