एग्जिट पोल पर बोले हार्दिक पटेल- ये BJP की पुरानी चाल है
时间:2023-09-27 04:35:52 出处:बृज भूषण शरण सिंह阅读(143)
एग्जिट पोल में बीजेपी को हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी बढ़त लेते देख पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को जानबूझकर बढ़त लेते दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बढ़त की बात हार्दिक पटेल को हजम नहीं हुई. एग्जिट पोल आने के कुछ ही देर बाद हार्दिक ने एक ट्वीट कर कहा है कि जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है,एग्जिटपोलपरबोलेहार्दिकपटेलयेBJPकीपुरानीचालहै ताकि ईवीएम में गड़बड़ी के बावजूद कोई शंका न करे. ये पुरानी चाल है. हार्दिक ने कहा कि अगर ये चुनाव सच है तो भाजपा के जीतने के कोई आसार नहीं है. सत्यमेव जयते. गौरतलब है कि आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होते ही आ गए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गुजरात में फिर से कमल खिलता नजर आ रहा है. में बीजेपी को 99 से 113 और कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं हिमाचल में बीजेपी को 47 से 55 जबकि कांग्रेस को 13-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान है.गुजरात में पिछले 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार को इस बार कांग्रेस ने उखाड़ फेंकने का दावा किया था. गुजरात की राजनीति में अच्छा-खासा दखल रखने वाले हार्दिक पटेल ने आखिरी वक्त में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था. दोनों राज्यों का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चरित्र बदलाव-7
- 'उन्हें राम मंदिर से दिक्कत... मेड इन इंडिया वैक्सीन से दिक्कत', पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
- केरल सरकार का बड़ा फैसला, सबरीमाला और सीएए प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस होंगे वापस
- ऑक्सीजन नाम वाली कंपनियों में लौटी जान, इस शेयर में हुआ 'खेल'
- जूही और आरोही की चूत की खुजली-22
- पहली पत्नी प्रकाश से धर्मेंद्र के 4 बच्चे, सनी-बॉबी के अलावा ये दो भी हैं
- इसरो चीफ के सिवन ने नहीं मानी हार, ट्वीट कर कही ये बात
- कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार के बाद CM ने अपने पास रखा फाइनेंस, जानें किसे कौन सा मिला मंत्रालय
- औरतों की यौन-भावनाएँ-2