बरेली: जब नकली के सामने आई असली पुलिस, 2 यूट्यूबर पहुंचे जेल
时间:2023-10-02 17:03:42 出处:लाइव क्रिकेट स्कोर आईपीएल阅读(143)
यूपी में बरेली के दो लड़कों को अपने यूट्यूब चैनल के लिये पुलिस वाला बन कर प्रैंक करना महंगा पड़ गया. पुलिस वाले बनचेकिंग करने के दौरान मजाकिया वीडियो बना रहे दोनों लड़कों को असली पुलिस देख कर पसीना आ गया. अब दोनों हवालात की सैर कर रहे हैं.दरअसल,बरेलीजबनकलीकेसामनेआईअसलीपुलिसयूट्यूबरपहुंचेजेल बरेली के कैंट थाना क्षेत्र कीपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध पुलिस वाले मदारी की पुलिया पर चेकिंग कर रहे हैं जिससे आम आदमी, असली पुलिस वाले समझ कर व्यवहार कर रहे हैं.सूचना पर पहुंची असली पुलिस ने देखा कि पुलिस के भेष में दो लड़के चेकिंग कर रहे हैं. उनमें एक दारोगा और एक सिपाही बना हुआ था. जब असली पुलिस वालों ने उनसे पूछा कि तुम कौन हो और कौन से थाने में तैनात हो तो दोनों लड़कों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वो माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगे.उन्होंने पुलिस वालों को बताया कि उनका 'कॉउंटडाउन वॉइस' करके यूट्यूब चैनल है, उसके लिये ये वीडियोज बना रहे थे. उन्होंने बताया कि चेकिंग से जैसे लोग घबरा रहे थे, वो सब वो रिकॉर्ड कर रहे थे.पुलिस उन्हें लेकर थाने आई तो इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम ने उनकी नकली वर्दी उतरवा कर जब्त कर ली औरथाने में प्राइवेट कपड़े उपलब्ध कराये.इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंहने बताया कि पुलिस ने जनता की सूचना पर तत्काल मौके पर जा कर देखा तो दो लोग पुलिस की वर्दी में चेकिंग कर रहे थे. इन लोगों को पूछताछ के बाद थाने लाया गया जहांइन्होंने अपना नाम शिवम और अशोक बताया. दोनों ने स्वीकार किया कि वह पुलिस की वर्दी पहन कर चेकिंग कर रहे थे.पकड़े गये शिवम और अशोक ने बताया कि ये सबये अपने कथितयूट्यूब चैनल पर मज़ाकिया वीडियो बना कर चलने केलिये रिकॉर्ड कर रहे थे. पकड़े गए अशोक के मामा पुलिस में डिप्टी एसपी रहे हैं. उन्होंने गलती माफ करने की गुजारिश की पर पुलिस ने कार्यवाही जारी रखी.एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने ऐसे सभी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस या अन्य किसी सरकारी संस्थान की वर्दी पहन कर ऐसे कृत्य करने पर मुकदमा कायम कर जेल भेजा जायेगा. यूट्यूब या किसी अन्य वीडियो बनाने का बहाना नहीं चलेगा.
分享到:
上一篇:आप कुछ ऐसा करो-2
下一篇:तीसरी कसम-8
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- सिमरन की टॉप-गियर में चुदाई
- नए मंत्रिमंडल के साथ संसद सत्र की तैयारी, राजनाथ सिंह के घर हुई मंत्रियों की बैठक
- केरल चुनाव: क्या BJP की हिंदुत्व से लगेगी नैया पार या राहुल बनेंगे नए पोस्टर बॉय?
- मन्ना सिंह मर्डर केस: 8 साल बाद मुख्तार अंसारी सहित 8 बरी, 3 दोषी
- क्रेडिट कार्ड वाली
- जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में तीन आतंकियों को किया ढेर
- कोरोना काल में रिलीज हुई हॉलीवुड की ये फिल्म, कुछ ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- केजरीवाल का मिशन उत्तराखंड, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व कार्ड के जरिए तलाश रहे संभावनाएं!
- मेरी सहेली-1