रूस से गैस की सप्लाई रद्द, अब भारत दोगुनी कीमत पर खरीदने को मजबूर!
时间:2023-10-02 16:39:34 出处:आईपीएल 2023 मैच लिस्ट阅读(143)
रूस (Russia)से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG)शिपमेंट की डिलीवरी रद्द होने के बाद भारत को इसके लिए दोगुनी कीमत का भुगतान करना पड़ा है. गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India) ने अक्टूबर और नवंबर के बीच डिलीवरी के लिए कई लिक्विफाइड नेचुरल गैस के कार्गो खरीदे हैं. इस कार्गो के लिए भुगातन की गई राशि पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले दोगुनी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार,रूससेगैसकीसप्लाईरद्दअबभारतदोगुनीकीमतपरखरीदनेकोमजबूर रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई वैश्विक उछाल का असर सबसे अधिक विकाशील देशों पर पड़ा है. इस वजह से उन्हें नेचुरल गैस खरीदने के लिए अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ रहा है.प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई उछाल के बाद कई देशों में औद्योगिक कामकाज भी प्रभावित हुआ है. उच्च ईंधन लागत के कारण अगस्त में भारत की खुदरा महंगाई दर में भी इजाफा हुआ है, जो एक बार फिर से सात फीसदी के आंकड़े पर पहुंच गई है. नेचुरल गैस शिपमेंट को लेकर किए गए अधिक भुगतान पर गेल इंडिया की ओर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है.भारत पहले Gazporm PJSC की पूर्व ट्रेडिंग यूनिट से गैस खरीद रहा था. लेकिन इस साल की शुरुआत में जर्मनी ने इसका नेशनलाइजेशन कर दिया. इस वजह से भारत को अब गैस की सप्लाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Gazporm गैस की सप्लाई नहीं करने की वजह से कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जुर्माना चुका रही है.मामले की जानकारी रखने वाले व्यापारियों के अनुसार, गेल ने पिछले सप्ताह अक्टूबर से नवंबर में डिलीवरी के लिए तीन एलएनजी शिपमेंट खरीदे हैं. यह करार 40 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से अधिक की कीमत पर हुई है.सिंगापुर में Gazporm के मार्केटिंग डिवीजन के साथ गेल 2018 में रियायती दर पर 20 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. यह इकाई तकनीकी रूप से Gazporm जर्मनिया GMBH का हिस्सा थी. अप्रैल में जर्मनी के नियामक ने सीज कर दिया था. इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर सिक्योरिंग एनर्जी फॉर यूरोप जीएमबीएच कर दिया गया.नई कंपनी अब रूस के यमल पेनुसुला से फ्यूल हासिल करने में सक्षम नहीं है. इस वजह से उसके पास भारत को सप्लाई करने के लिए गैस उपलब्ध नहीं है. कंपनी अब कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, गेल को जुर्माना चुका रही है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- चुदाई की भूखी पड़ोसन
- नोएडा: परिजनों की मौजूदगी में घर के अंदर घुसे पड़ोसी, युवक को फंदे पर लटकाया और चलते बने
- क्रिप्टोकरेंसीज पर शिकंजा! जल्द ही कैबिनेट को आएगा बिल
- 50 शिक्षकों को NIT श्रीनगर भेजने की तैयारी में सरकार, लगेगी छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास
- भोला पंछी
- 2 और सर्वे ने माना कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा, CM के रूप में सिद्धारमैया पहली पंसद
- माता-पिता ने पढ़ाई के लिए कहा, 12वीं की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
- पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, पापा का सपोर्ट और तीसरा किरदार! उलझती जा रही PUBG मर्डर की गुत्थी
- बरसात की रात-2