当前位置:
हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार पत्रकार के मामले में सुनवाई के लिए SC राजी, UP को नोटिस
时间:2023-10-02 15:45:02 出处:गोवर्धन पूजा का मुहूर्त阅读(143)
हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार किए गए पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया. अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. हालांकि,हाथरसजातेवक्तगिरफ्तारपत्रकारकेमामलेमेंसुनवाईकेलिएSCराजीUPकोनोटिस सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप इलाहाबाद हाई कोर्ट क्यों नहीं गए. खैर इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से दाखिल याचिका पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एफआईआर में कप्पन के खिलाफ कोई अपराध का जिक्र नहीं है, उसे 5 अक्टूबर से ही जेल में रखा गया है. हम जब कप्पन से मिलने की अनुमति लेने मजिस्ट्रेट के पास गए तो जेल जाने के लिए कहा गया.इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप इलाहाबाद हाई कोर्ट क्यों नहीं गए. इसके बाद दलील रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि हम सिद्दीकी कप्पन से मिलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करेंगे.गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप कांड के मामले में मथुरा पुलिस ने सिद्दीकी कप्पन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से ताल्लुक रखने वालों इन तीनों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस का दावा है कि हाथरस कांड की आड़ में पीएफआई दंगा कराना चाहती थी.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- सरदी में गरमी
- Solanki Roy Exclusive: পর্দার পিছন থেকে কাউকে আক্রমণ করা খুব সহজ, সামনে বলতে সাহস লাগে: শোলাঙ্কি
- मैंने अपने परिवार से कभी नहीं बताया कि मैं रेप पीड़िता हूं: लेडी गागा
- Earthquake in Nepal: नेपाल में सुबह-सुबह हिली धरती, 5.3 तीव्रता का आया भूकंप
- नव वर्ष की पूर्व संध्या-2
- Exit Poll 2018: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की विदाई, कांग्रेस को बहुमत
- इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: अटल बिहारी देश के महानतम नेताओं में से हैं- कांग्रेस प्रवक्ता
- कोरोना के मामलों में फिर एक बार उछाल, बीते 24 घंटे में 16.6 फीसदी बढ़े मरीज
- कॉलेज टूर