设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >प्रयागराज न्यूज़ आज तक >Twin Tower Demolition: 28 को नोएडा के आसमान में उड़ान नहीं भर सकेंगे विमान 正文

Twin Tower Demolition: 28 को नोएडा के आसमान में उड़ान नहीं भर सकेंगे विमान

来源:घोड़े का सेक्सी वीडियो编辑:प्रयागराज न्यूज़ आज तक时间:2023-10-02 05:39:45
नोएडा का चर्चित ट्विन टावर अब इतिहास बन जाएगा. नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ट्विन टावर्स को गिराए जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने समते तमाम तकनीकी काम पूरे किए जा चुके हैं. 28 अगस्त को नीयत समय पर विस्फोटकों में ब्लास्ट कर दिया जाएगा और महज 12 सेकंड में करीब 800 करोड़ की बहुमंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो जाएगी.ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है तो वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भी इसे लेकर बैठक की है. सीईओ की बैठक में ये निर्मय लिया गया कि ट्विन टावर गिराए जाने के दौरान विमान नोएडा के आसमान से उड़ान नहीं भर सकेंगे.सीईओ की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि ट्विन टावर गिराए जाने के दौरान नोएडा शहर के आसपास से होकर हवाई जहाज नहीं उड़ सकेंगे. शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी की तरफ से यह जानकारी दी गई. ध्वस्तीकरण के बाद उड़ने वाली धूल को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इसे लेकर अपनी सहमति दे दी है.इस बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के साथ ही यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीआरआई) और एडिफाइस इंजीनियरिंग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में शामिल होने के लिए सुपरटेक के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ की ओर से आयोजित इस बैठक में ट्विन टावर के सुरक्षित ध्वस्तीकरण को लेकर चर्चा की गई.जानकारी के मुताबिक नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ की ओर से आयोजित इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. सुपरटेक ने एटीएस विलेज और सुपरटेक एमराल्ड फोर्ट सोसाइटी की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है. 28 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ट्विन टावर ध्वस्त किए जाएंगे.क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ट्विन टावर ध्वस्त किए जाने के बाद वायु प्रदूषण मापने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कुल छह स्थान पर मैनुअल एम्बियंट एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित कर दिए जाने की जानकारी दी. ट्विन टावर के करीब आवासीय परिसरों के निकट प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 जगह एंटी स्मॉग गन भी स्थापित किए जा रहे हैं. एंटी स्मॉग गन में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सबके साथ एक वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी.ट्विन टावर गिराए जाने के बाद मलबा निस्तारण को लेकर भी चर्चा हुई. अनुमान के मुताबिक 28000 मीट्रिक टन मलबा प्राधिकरण के सेक्टर 80 स्थित सी एंडडी वेस्ट प्रॉसेसिंग प्लांट में साइंटिफिक निस्तारण के लिए पहुंचाया जाएगा. प्राधिकरण के स्तर पर प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई के लिए चार मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी. इस दौरान सौ सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी.प्रभावित क्षेत्र में सड़क,कोनोएडाकेआसमानमेंउड़ाननहींभरसकेंगेविमान फुटपाथ, सेन्ट्रल वर्ज तथा पेड़-पौधों की धुलाई के लिए 50 वाटर टैंकर का प्रबंध किया गया है. नोएडा अथॉरिटी ने ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर उद्यान, नियोजन, ट्रैफिक सेल, जन स्वास्थ्य विभाग, सिविल आपदा प्रबंधन और जल विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है. नोएडा अथॉरिटी एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना करेगा जहां किसी तरह की समस्या होने पर लोग शिकायत कर सकेंगे. इसके लिए अथॉरिटी ने 0120-2425301, 0120-24215302, 0120-2425025 नंबर जारी किए हैं.

相关推荐:

热门文章

0.6862s , 14276.0234375 kb

Copyright © 2023 Powered by Twin Tower Demolition: 28 को नोएडा के आसमान में उड़ान नहीं भर सकेंगे विमान,घोड़े का सेक्सी वीडियो  

sitemap

Top