'दिलवाले' शाहरुख के लिए कैसे परफेक्ट 'दुल्हनिया' हैं गौरी, आप भी सीखें टिप्स
时间:2023-10-02 15:40:44 出处:वैभव अरोड़ा阅读(143)
आज के दौर में जहां शादियां ज्यादा दिन टिकती नहीं हैं वहीं शाहरुख खान और गौरी खान का रिश्ता सबके लिए एक उदाहरण है. अलग-अलग धर्मों और फिल्मी करियर का प्रेशर होने के बावजूद दोनों 25 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. 25 साल की शादी और उसके पहले 6 साल का प्यार इनके रिश्ते को सबके सामने आदर्श के रुप में पेश करता है. शाहरुख और गौरी एक परफेक्ट कपल है और उनके परफेक्ट कपल होने के कारण आप भी जान लीजिए.बॉलीवुड का सबसे सफल एक्टर और दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर होने के बावजूद हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं और वो अपनी फैमिली के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. गौरी को जब भी उनकी जरूरत होती है वो हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. अपने को भी वो हमेशा मीडिया से दूर ही रखना चाहते हैं. शाहरुख एक परफेक्ट हसबैंड होने के साथ-साथ परफेक्ट पिता भी हैं. शाहरुख और की लव-स्टोरी साधारण लेकिन बहुत खूबसूरत है. शाहरुख गौरी की खूबसूरती पर मर-मिटे थे वहीं गौरी को शाहरुख का स्वभाव,दिलवालेशाहरुखकेलिएकैसेपरफेक्टदुल्हनियाहैंगौरीआपभीसीखेंटिप्स उनका आत्म-विश्वास काफी पसंद आया था. दोनों के लिए शादी करना आसान नहीं था. शाहरुख को गौरी के परिवार को मनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. अलग धर्म का होना तो कारण था ही साथ ही यह भी थी कि शाहरुख उस समय सैटल नहीं थे. लेकिन दोनों परिवार को मनाने में सफल रहे और 25 अक्टूबर,1991 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये दोनों का कमिटमेंट और प्यार ही था कि दोनों अपने सपने को पूरा कर पाए. शाहरुख की इमेज हमेशा से साफ रही है. लिंकअप की खबरें हर बॉलीवुड अभिनेता की जिंदगी का हिस्सा होते हैं और शाहरुख इससे कैसे बच सकते थे. कुछ समय के लिए उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा गया था लेकिन उस समय गौरी ने उन पर विश्वास रखा. दोनों एक-दूसरे पर पूरा विश्वास करते हैं और यही उनके सफल शादीशुदा जिंदगी का आधार है. आज के समय में औरतें करियर को ज्यादा तवज्जो देती हैं, जिससे पार्टनर्स के बीच में इगो आ जाता है. लेकिन गौरी ऐसी नहीं है. गौरी ने शुरुआत में एक परफेक्ट मदर और हाउसफाइफ का रोल बखूबी निभाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि गौरी की खुद की कोई पहचान नहीं है. वो एक सफल इंटीरियर डिजाइनर हैं. इन सब के बावजूद गौरी ने करियर को कभी अपने परिवार के ऊपर नहीं समझा. इन्हीं सब कारणों से शाहरुख-गौरी की शादी इतनी सफल है. शाहरुख और गौरी के कूल कपल होने का एक कारण यह भी है कि दोनों का कॉमन फ्रेंड्स का ग्रुप है. उनके दोस्तों में करण जौहर, , रितिक रौशन, सुजैन खान, चंकी पांडे, भावना पांडे, फरहान अख्तर, महीप कपूर हैं. दोनों की यही बातें उन्हें एक सफल मैरिड कपल बनाती है.
分享到:
上一篇:तन की आग
下一篇:वफ़ा या हवस-2
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- बीवी को गैर से चुदवाया
- ओडिशा: CM पटनायक ने लॉन्च किया स्मार्ट हेल्थ कार्ड, हर साल 10 लाख तक मुफ्त इलाज
- फरीदाबादः पकड़ा गया सुपारी किलर, डेढ़ दर्जन लोगों को उतार चुका है मौत के घाट
- Anmol Ambani and Khrisha Shah Wedding: जानिए, कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू कृशा शाह?
- हसीन परी
- NPS से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी! अब आसानी से निकाल सकेंगे पूरा पैसा
- जयपुर: मंदिर के पुजारी की हत्या, हाथ-पैर बंधा हुआ मिला शव
- अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना केस, कमला हैरिस की अपील- लगाएं मास्क
- मेघा की तड़प-4