उज्जैन: दोस्त को बचाने में 2 और डूबे, तालाब में नहाने गए 3 की मौत
时间:2023-10-02 15:19:13 出处:आज का मौसम छत्तीसगढ़阅读(143)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार की दोपहर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक डूबते हुए दोस्त को बचाने में दोनों दोस्त डूब गए और तीनों दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.यह घटना उज्जैन के देवास रोड स्थित मताना कलां गांव की है. बुधवार की दोपहर 3 लड़के सिंचाई के लिए बनाए गए तालाब में नहाते समय डूब गए. एक लड़का नहाते समय डूब रहा था,उज्जैनदोस्तकोबचानेमेंऔरडूबेतालाबमेंनहानेगएकीमौत उसी को बचाने में तीनों की डूबकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी साथ में नहा रहे लड़कों ने गांव जाकर दी.पुलिस स्टेशन नरवर के प्रभारी कृष्णकांत ने बताया कि मताना कलां गांव में 3 लड़के सिंचाई के लिए बनाए अस्थायी तौर पर पानी की डबरी में डूब गए, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डबरी में नहाने के लिए पांच दोस्त गांव से कुछ ही दूरी पर बने खेत में गए थे. यहां बीते दिनों बारिश की वजह से पानी जमा हो गया था.गांव के रहने वाले रेहान पटेल, अयान खान, अमन लोहार अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गए हुए थे. यहीं नहाते समय डूबने से तीनों की मौत हो गई. साथ में नहा रहे लड़कों ने भागकर गांव में इसकी जानकारी दी. उन्होंने गांव वालों को बताया कि एक लड़का डूब रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में दो अन्य भी डूब गए. सूचना के बाद पुलिस और होमगार्ड के जवान भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से डबरी से बच्चों को निकाला गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- प्यासी बीवी अधेड़ पति-1
- बाबर आजम को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मन्थ का अवॉर्ड
- सुरेश रैना ने बताया कि जब सौरव गांगुली को हटाकर राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाया गया था तब टीम में कैसा माहौल था
- IPL में राहुल चाहर को कोई भी बल्लेबाज रीड नहीं कर पाता था
- ससुराल- 1
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 16 मई तक सिडनी पहुँच सकते हैं
- LUX vs AUT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Central Europe Cup T20 मैच के लिए - 23 मई, 2021
- 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं
- हर लड़की सिर्फ एक चुदाई का माल दिखाई देती है