हैदराबाद की सभा में बोले ओवैसी- हमें हराया तो नहीं खा पाओगे बीफ
时间:2023-10-02 15:46:26 出处:धनु राशि阅读(143)
बीफ पर राजनीति थमती नजर आ रही थी लेकिन एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी है. सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक सभा के दौरान लोगों से कहा कि अगर वे बीफ खाना चाहते हैं तो उनकी पार्टी को जीत दिलाएं. ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनावों के लिए रैली के दौरान ओवैसी ने कहा,हैदराबादकीसभामेंबोलेओवैसीहमेंहरायातोनहींखापाओगेबीफ ‘अगर चुनावों में एमआईएम हार गई तो मैं आपसे कह रहा हूं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को .’ उन्होंने महाराष्ट्र में बीफ बैन के लिए बीजेपी-शिवसेना सरकार पर हमला बोला और गरीब मुसलमानों और दलितों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. ओवैसी ने कहा, ‘उन्होंने महाराष्ट्र में बीफ पर बैन लगा दिया. लेकिन जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत के बीफ एक्सपोर्ट में बढ़ोत्तरी हुई है. अगर मेरे सूत्र सही हैं तो बीफ एक्सपोर्ट 17 प्रतिशत बढ़ा है. इस बारे में मोदी क्या कर रहे हैं. मुंबई में क्या हुआ. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने बैल को भी नहीं काटने का कानून ला दिया. वहां आप बैल को भी नहीं काट सकते. बीमार हो तो भी काट नहीं सकते (19th Jan) Asaduddin Owaisi on ने अपने भाषण में कहा, 'याद रखिए कि अख्तियार किसी और के पास गया तो बोलेंगे कि हमारी आस्था का मामला है. इन बातों को लेकर गरीबों के पेट पर लात मारना, जो लोग वर्षों से कारोबार कर रहे हें उनको कारोबार से महरूम करना जैसा मुंबई में किया गया, महाराष्ट्र में किया गया वैसा ही यहां किया जाएगा.’ ओवैसी बीफ बैन के मुद्दे को लगातार अपनी रैलियों में उठा रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोगों के संबोधित करने के लहजे का भी माजक उड़ाते हैं. वे अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहते हैं, ‘मित्रों हैदराबाद में काम नहीं सकता. हैदराबाद में बीफ काम करेगा.’
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- ठेकेदार और उसके दोस्त से गांड मरवाई
- भारतीय टीम श्रीलंका खेलने जाएगी, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी भविष्यवाणी, धोनी के लिए बड़ा बयान
- शिखर धवन ने ऑरेंज कैप मिलने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
- 3 खिलाड़ी जो धोनी की कप्तानी में आए लेकिन कोहली की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया
- भतीज-बहू के साथ सुहागरात -2
- 'भुवनेश्वर कुमार जैसे किसी अन्य गेंदबाज को मैंने तो नहीं देखा'
- दिग्गज क्रिकेटर की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई, फिर भी भारत में रहेंगे
- न्यूजीलैंड का स्टार क्रिकेटर लौटेगा अपने घर, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेगा दोनों टेस्ट
- शर्बत-ए-आजम