当前位置:
MP: नदी में अचानक आया पानी, स्कूल से लौट रहे 30 बच्चे फंसे, ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू
时间:2023-10-02 15:07:45 出处:क्रिकेट आईपीएल 2023阅读(143)
मध्य प्रदेश के बैतूल में स्कूल से घर लौटते समय 30 बच्चेमोरंड नदी में फंस गए.स्कूली बच्चे जैसे ही नदी के बीच में पहुंचे अचानक बाढ़ का पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने परबच्चे नदी में स्थित पत्थर पर चढ़कर बैठ गए.इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई,नदीमेंअचानकआयापानीस्कूलसेलौटरहेबच्चेफंसेग्रामीणोंनेरस्सीकेसहारेकियारेस्क्यू तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर रस्सी फेंककर उसके सहारे सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला. इस दौरान दो बच्चे नदी में बहते-बहते बच गए.बैतूल के चिचोली ब्लॉक की मोरंड नदी पर गुरुवार शाम 30 स्कूली बच्चे बीच नदी में फंस गए थे. सभी स्कूली बच्चे तारा गांव लौट रहे थे. यह सभी हरदू स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. इन दोनों गांवों की दूरी करीब 4 से 5 किलोमीटर है. शाम 4.30 बजे छुट्टी होने के बाद वे सभी वापस लौट रहे थे.इसी बीच तेज बारिश होने लगी. बच्चों को पता था कि रास्ते में मोरंड नदी पड़ती है.उसके उफान पर आने से पहले बच्चे नदी को पार कर लेना चाहते थे. बच्चे नदी तक पहुंच भी गए.मगर, जब वे नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई. सभी बच्चों ने नदी के बीच बड़ी चट्टानों को पकड़ लिया. इनमें एक छात्र और एक छात्रा तेज बहाव में बहने लगे.दोनों ने किसी तरह चट्टान को पकड़ लिया और उस पर बैठ गए. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- पति और खान के साथ दुबई में रंगरलियाँ-1
- Love, Sex और Murder: शादी की जिद की तो सुपारी देकर कटवा दिया लड़की का गला, कंपनी मालिक से थे संबंध
- Samrat Prithviraj Review: पृथ्वीराज के रोल में छाए अक्षय कुमार, फैंस ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
- हीरा कारोबारी हत्याकांड में नया मोड़, TV अभिनेत्री से पूछताछ, मंत्री के पूर्व PA समेत 2 गिरफ्तार
- बारिश की एक रात-1
- नवाब मलिक मुंबई के जेजे अस्पताल में हुए भर्ती, ED की कस्टडी में हैं 3 मार्च तक
- Bullet Train : দিল্লির সঙ্গে অযোধ্যা-বারাণসীকে মেলাবে বুলেট ট্রেন, DPR তৈরি হচ্ছে
- चीन से हार गया सऊदी अरब, UNHRC में नहीं मिली सदस्यता
- रीता – मेरी किरायेदार